Aug 20, 2023

फ्री में मिल जाएगा AC का टिकट, बस ट्रेन की टिकट बुक करते वक्त करें ये काम

Ashish Kushwaha

​क्या ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प के बारे में सुना है?​

आपने ट्रेन में सफर के लिए टिकट तो बुक कराया ही होगा और आपने इस दौरान ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प भी देखा होगा।

Credit: istock

​न करें अनदेखा​

हो सकता है कि आप इसे अनदेखा कर देते हो लेकिन जब इसके फायदे के बारे में जान लेंगे तो शायद ही ऐसा करेंगे।

Credit: istock

​मिलेगा ये फायदा​

ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प से IRCTC सिस्टम बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यानी फ्री में पैसेंजर को ऑटोमैटिक तरीके उच्च श्रेणी में जहां सीटें होती हैं वहां अलॉट कर देता है।

Credit: istock

​नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज​

यदि आपने स्लीपर की टिकट बुक की है और ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प चुन कर रखा है तो आपको एसी वाले डिब्बे में स्लीपर वाले चार्ज में ही एसी डिब्बे में सीट मिल सकती है।

Credit: istock

​कैसे काम करता है​

यात्रियों का अपग्रेडेशन केवल एक श्रेणी से ऊपर किया जाता है जैसे स्लीपर से 3एसी, 3एसी से 2एसी और 2एसी से 1एसी।

Credit: istock

​एक अकाउंट से किए गए केवल 6 टिकटों में होता अपग्रेडेशन​

एक यात्री के नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) अधिकतम 6 में सभी यात्रियों को एक साथ अपग्रेड किया जाता है। अपग्रेडेशन के लिए पर्याप्त बर्थ उपलब्ध न होने की स्थिति में उनमें से किसी को भी अपग्रेड नहीं किया जाता है।

Credit: istock

​रेलवे में जिन्हें छूट मिलती है उन पर नहीं होता लागू​

इस योजना के तहत छूट वाले टिकट/मुफ्त पास धारकों, जिनमें रियायती दर पर यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, उनको अपग्रेड नहीं किया जाता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सनी देओल का फार्म हाउस देख हो जाएंगे मदहोश, दुनिया से छुपा कर है रखा