Aug 20, 2023
आपने ट्रेन में सफर के लिए टिकट तो बुक कराया ही होगा और आपने इस दौरान ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प भी देखा होगा।
Credit: istock
हो सकता है कि आप इसे अनदेखा कर देते हो लेकिन जब इसके फायदे के बारे में जान लेंगे तो शायद ही ऐसा करेंगे।
Credit: istock
ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प से IRCTC सिस्टम बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यानी फ्री में पैसेंजर को ऑटोमैटिक तरीके उच्च श्रेणी में जहां सीटें होती हैं वहां अलॉट कर देता है।
Credit: istock
यदि आपने स्लीपर की टिकट बुक की है और ऑटो अपग्रेडेशन विकल्प चुन कर रखा है तो आपको एसी वाले डिब्बे में स्लीपर वाले चार्ज में ही एसी डिब्बे में सीट मिल सकती है।
Credit: istock
यात्रियों का अपग्रेडेशन केवल एक श्रेणी से ऊपर किया जाता है जैसे स्लीपर से 3एसी, 3एसी से 2एसी और 2एसी से 1एसी।
Credit: istock
एक यात्री के नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) अधिकतम 6 में सभी यात्रियों को एक साथ अपग्रेड किया जाता है। अपग्रेडेशन के लिए पर्याप्त बर्थ उपलब्ध न होने की स्थिति में उनमें से किसी को भी अपग्रेड नहीं किया जाता है।
Credit: istock
इस योजना के तहत छूट वाले टिकट/मुफ्त पास धारकों, जिनमें रियायती दर पर यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, उनको अपग्रेड नहीं किया जाता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More