Aug 14, 2023

Indian Army के घातक रोबोट डॉग्स, पलक झपकते ही मचा देंगे तबाही

Anshuman Sakalley

सेना की ताकत होगी मजबूत

इंडियन आर्मी दुश्मन पर नजर रखने और उन्हें करारा जवाब देने के लिए अपने बेड़े में अब रोबोटिक डॉग्स भी ला रही है।

Credit: Twitter

कुछ समय पहले दिया ऑर्डर

24 जनवरी 2023 को इंडियन आर्मी ने निगरानी के लिए रोबोट्स, जेटपैक और टेदर्ड ड्रोन्स की कमर्शियल बिड जारी की है।

Credit: Twitter

LPG Cylinder Over?

फिलहाल चाहिए 100 रोबोट्स

भारतीय सेना को फिलहाल 100 रोबोटिक म्यूल्स की जरूरत है जिसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल दिया गया है।

Credit: Twitter

घातक है ये रोबोटिक डॉग

ये डॉग सामने कैमरा के साथ आता है जो इसे अपने आप चलने के काबिल बनाता है। ये कई सारे काम कर सकता है।

Credit: Twitter

निगरानी से विनाश तक

जहां ये रोबोट डॉग सरहद पर दूर तक निगरानी रख सकता है, वहीं इसपर फिट कर बड़े हथियार भी चलाए जा सकते हैं।

Credit: Twitter

गन वाला रोबोट जोरदार

ये रोबोट डॉग जब गन से लैस होता है तब सबसे जोरदार लुक में नजर आता है। मशीन गन इसपर बखूबी चलती है।

Credit: Twitter

इंडियन आर्मी का नया साथी

आर्मी को ऐसे रोबोटिक डॉग्स चाहिए जो खुद काम कर सके, किसी भी राह पर जा सके और खुद ठीक हो सके।

Credit: Twitter

कैसा होना चाहिए ये डॉग

रोबोट का कद 1 मीटर हो, भार 60 किग्रा से ज्यादा ना हो और 10,000 फीट से ज्यादा एल्टिट्यूड पर भी ये काम कर सके।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं गिरीश मातृभूमिम, कर्मचारियों के लिए बुक कर दिए जेलर के 2,200 टिकट