ये है देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन, फीचर्स ऐसे की दुर्घटना के चांस बेहद कम

Prashant Srivastav

Jul 18, 2023

सेफ्टी के लिए खास तकनीक

भारत की सबसे सुरक्षित ट्रेन वंदे भारत को माना जा रहा है। इसमें सेफ्टी के लिए खास यूरोपीय तकनीकी का इस्तेमाल हुआ है।

Credit: BCCL

आग से बचने के लिए खास इंतजाम

रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में आग नहीं लगे इसके लिए एस्पिरेशन आधारित सिस्टम है, जो अलार्म के जरिए सतर्क करता है।

Credit: BCCL

धुएं के लिए खास इंतजाम

इसके अलावा कोच ऐसे बनाए गए हैं कि आग लगने पर धुंआ कोच में फैलने की बजाय बाहर जाता है।

Credit: BCCL

बैटरी की लगातार निगरानी

कोच में बैटरी की स्थिति की रेग्युलर जांच की व्यवस्था है। इसके अलावा कोच की सेंट्रल मॉनीटरिंग सिस्टम भी होती है।

Credit: ANI

एसी सिस्टम की निगरानी के लिए इंजीनियर

ट्रेन में एसी सिस्टम की निगरानी के लिए इंजीनियर नियुक्त होते हैं। जो हर पल नजर रखते हैं।

Credit: BCCL

इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम

इसके अलावा किसी इमरजेंसी की स्थिति में यात्री और ड्राइवर की सीधे बातचीत हो सकती है।

Credit: BCCL

खास तरह के ब्रेक

एनर्जी एफिशिएंट ब्रेक के अलावा शिरडी-सोलापुर रूट पर एडिशनल पार्किंग सिस्टम लगाया गया है। जो इमरजेंसी दुर्घटना के चांस को कम कर देता है।

Credit: Twitter

सुविधा भी खास

वंदे भारत को यात्रियों की सुविधा के अनुसार बेहद खास बनाया गया है। अब वंदे मेट्रो भी शुरू करने की तैयारी है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं देश के 5 सबसे अमीर किसान, कमाई के आगे बड़े-बड़े CEO भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें