भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन इस राज्य में चलेगी, 105 kmph होगी स्पीड

Medha Chawla

Apr 16, 2023

​भारतीय रेल जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन चलाकर इतिहास रचने वाला है

Credit: istock

​भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा के सोनीपत और जींद के बीच चलाई जाएगी

Credit: istock

ये ट्रेन 105 kmph की स्पीड से एक दिन में 360 किमी का सफर तय करेगी

Credit: istock

​हरियाणा में चलने वाली 10 डिब्बों की ये ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन होगी

Credit: istock

​जर्मनी हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वाला दुनिया का पहला देश है, जहां 2 डिब्बों वाली ट्रेन चलती है

Credit: istock

​जर्मनी के बाद चीन ने भी अपने देश में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को पटरियों पर उतारा था

Credit: istock

​हाइड्रोजन ट्रेन धुआं नहीं छोड़ती, जिससे हवा और पर्यावरण दोनों साफ-सुथरे रहते हैं

Credit: istock

​हाइड्रोजन गैस में न कोई स्मैल, कलर, टेस्ट नहीं होता। लेकिन ये बहुत ज्यादा ज्वलनशील होता है

Credit: istock

भारत में इस साल के अंत तक हाइड्रोजन ट्रेन पटरियों पर आ जाएगी

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SBI अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा 7.60% का गारंटीड रिटर्न

ऐसी और स्टोरीज देखें