Jun 24, 2023

चलती ट्रेन में ऑपरेशन, भारत के पास है दुनिया की पहली Hospital Train

Ravi Vaish

​दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन​

भारत के पास दुनिया की सबसे पहली हॉस्पिटल ट्रेन है, ये एक तरह की खास ट्रेन है, इस ट्रेन में ऑपरेशन थियेटर है और काफी सारे मेडिकल स्टाफ हैं

Credit: TWITTER

​नाम है लाइफलाइन एक्सप्रेस​

भारतीय रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन का नाम है लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express) है

Credit: TWITTER

​रेलवे इसका इस्तेमाल कैसे करती है?​

इस ट्रेन के जरिए भारतीय रेलवे देश के उन दूर दराज इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी मदद पहुंचाती है जहां हॉस्पिटल आदि की सुविधा नहीं हैं

Credit: TWITTER

ट्रेन टिकट पर लिखे कोड्स का मतलब क्या

​हॉस्पिटल की तरह डिजाइन​

ये एक पूरी ट्रेन हॉस्पिटल की तरह डिजाइन की गई है, इसमें पेशेंट के लिए बेड हैं वहीं आधुनिक मशीने हैं

Credit: TWITTER

​Lifeline Express में ये हैं सुविधाएं​

इस ट्रेन में सात कोच हैं, जिसमें आधुनिक श्रेणी के उपकरण के साथ-साथ पेशेवर मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है

Credit: TWITTER

​मॉर्डन ऑपरेशन थियेटर और ऑपरेटिंग टेबल भी​

इसमें दो मॉर्डन ऑपरेशन थियेटर, पांच ऑपरेटिंग टेबल, पेशंट वॉर्ड, मेडिकल सप्लाई और अन्य स्वास्थ सुविधाएं मौजूद हैं

Credit: TWITTER

​इन रोगों का होता है इलाज​

ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी ओपीडी सेवाओं के अलावा इसमें एपिलेप्सी, दंत चिकित्सा और अन्य कई बीमारियों का इलाज भी होता है

Credit: TWITTER

​मेडिकल वार्ड और मेडिकल सुविधाएं​

इस Lifeline Express के हर कोच में आपको पॉवर जेनरेटर, मेडिकल वार्ड, पैंट्री कार और मेडिकल सुविधाएं मिल जाएंगी

Credit: Twitter

​मरीजों के फ्री इलाज की व्यवस्था​

यह ट्रेन भारत के कई हिस्सों से होकर गुजरती है, ये साल 1991 में चलाई गई थी, इस लाइफलाइन एक्सप्रेस में मरीजों के फ्री इलाज की व्यवस्था भी की गई है

Credit: TWITTER

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के ऐसे देश जहां नहीं है एक भी Airport, यूं जाते हैं दूसरे देश