अतरंगी नामों वाली भारत की जबरदस्त 5 व्हिस्की, इनके टेस्ट की दुनिया दीवानी

Rohit Ojha

Oct 6, 2023

पॉपुलर भारतीय ब्रॉन्ड

दुनिया में व्हिस्की के कई ब्रॉन्ड पॉपुलर हैं, इनमें से कई भारतीय ब्रॉन्ड भी हैं।

Credit: iStock

शानदार टेस्ट

भारत की व्हिस्की न सिर्फ टेस्ट में अच्छी होती है बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ती।

Credit: iStock

इंद्री व्हिस्की

साल 2023 में ‘बेस्ट व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड’ का अवार्ड्स भारत की इंद्री व्हिस्की ने जीता है।

Credit: iStock

हरियाणा में बनती है

इंद्री व्हिस्की को हरियाणा में Piccadily Distilleries में बनाया जाता है।

Credit: iStock

ज्ञानचंद व्हिस्की

ज्ञानचंद फेमस भारतीय व्हिस्की है। जम्मू जैसे ठंडे इलाके में बनने वाली ये व्हिस्की पीने वालों को गर्म रखती है।

Credit: iStock

गोडावण व्हिस्की

गोडावण व्हिस्की को काफी कड़क माना जाता है। इसे जयपुर बेस्ड एक कंपनी बनाती है।

Credit: iStock

अमृत व्हिस्की

अमृत व्हिस्की भारत में बनी पहली सिंगल मॉल्ट व्हिस्की है। इसे बेंगलुरु की डिस्टलरी में बनाया जाता है।

Credit: iStock

​कामेत व्हिस्की

कामेत व्हिस्की को देश की सबसे ऊंचे पर्वतों में से एक कामेत में बनाया जाता है।

Credit: iStock

व्हिस्की का स्वाद

उत्तराखंड की इस कामेत व्हिस्की में डार्क चॉकलेट और किशमिश का भी स्वाद आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिस सेंधा नमक को व्रत में खाते हैं, उसका पाकिस्तान से कनेक्शन, जानें असलियत

ऐसी और स्टोरीज देखें