पाकिस्तान में 100 रुपये में छोड़ देती है ट्रैफिक पुलिस, जानें कितने का कटता है चालान

Rohit Ojha

Nov 4, 2023

अलग अलग चालान है।

पाकिस्तान में भी भारत की तरह बाइक और कार के लिए अलग अलग चालान है।

Credit: iStock

बाइक से जुड़ा जुर्माना​

अगर बाइक की बात करें तो यहां बाइक से जुड़े जुर्माने 100 रुपये से 200 रुपये तक ज्यादा हैं।

Credit: iStock

Spiejet का फैस्टिव ऑफर

भारत में लगता है इतना फाइन

भारत में बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने पर 1000 रुपये का चालान कटता है।

Credit: iStock

पाकिस्तान में कितना चालान

पाकिस्तान में बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने पर 500 रुपये का चालान लगता है।

Credit: iStock

लाइसेंस नहीं होने पर​

वहीं, लाइसेंस ना होने पर और दोबारा गलती करने पर 500-600 रुपये का चालान है।

Credit: iStock

नो पार्किंग जोन

गलत तरीके से यू-टर्न लेने पर और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर 100 रुपये का चालान कटता है।

Credit: iStock

​ट्रैफिक सिग्नल

ट्रैफिक सिग्नल की पालन नहीं करने पर 200 रुपये का चालान वसूला जाता है।

Credit: iStock

​ट्रैफिक नियम

पेशावर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक नियमों से जुड़ी ये जानकारियां उपलब्ध हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने तरह के होते हैं पेंट, जानें कैसे मिलेगा मनचाहा रंग और बचेगा पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें