Mar 3, 2024
आजादी के समय भारत में चवन्नी-अठन्नी और पैसा के रूप में करेंसी का इस्तेमाल होता था।
Credit: iStock
बंटवारे के बाद जब पाकिस्तान मुल्क बना, उस वक्त पाकिस्तान के पास खुद की करेंसी नहीं थी।
Credit: iStock
इसलिए भारत का बैंक भारतीय स्टेट बैंक पाकिस्तान को मुद्रा की आपूर्ति कर रहा था।
Credit: iStock
पाकिस्तान ने शुरूआती एक साल तक भारतीय रुपये को अपनी पहली करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया था।
Credit: iStock
भारत में इस समय 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये की करेंसी चलन में है।
Credit: iStock
पाकिस्तान में 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का नोट चलन में है।
Credit: iStock
साल 1947 में जब देश बंटा, तो भारत में चवन्नी-अठन्नी और पैसा के रूप में करेंसी का इस्तेमाल होता था।
Credit: iStock
मौजूदा समय में भारतीय करेंसी पाकिस्तान की करेंसी से काफी मजबूत है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स