Apr 2, 2024
गर्मियों का आगमन हो चुका है और भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अब ठीक-ठाक गर्मी भी पड़ रही है।
Credit: iStock
गर्मी के मौसम में हमें अक्सर गाड़ियों में आग लगने के मामले देखने मिलते हैं। गर्मियों में कार का खास ध्यान रखना पड़ता है।
Credit: iStock
गर्मियों के मौसम में अपनी कार में पेट्रोल कभी भी फुल न करवाएं, इसकी वजह से आपकी कार में आग लग सकती है।
Credit: iStock
कार का मेटल गर्म होता है और पेट्रोल की टंकी में खास गैसें बनती हैं। इसीलिए टैंक कभी फुल नहीं करवाना चाहिए।
Credit: iStock
अपनी कार में इंजन ऑयल और कूलेंट टॉप-अप करवा लें ताकि गर्मियों में आपकी कार अच्छा परफॉर्म कर सके।
Credit: iStock
अपनी कार में सन फिल्म और सन गार्ड जरूर लगाएं ताकि आपकी कार ओवरहीटिंग से बची रहे।
Credit: iStock
गर्मियों के दौरान लंबी रोड ट्रिप न करें। अगर फिर भी लंबी रोड ट्रिप पर जाएं तो कार के टायरों में 2psi हवा कम रखें।
Credit: iStock
कार में लाइटर या फिर परफ्यूम जैसी चीजें न रखें। साथ ही बोतल में पेट्रोल भी कार में न रखें इससे कार में आग लग सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More