Apr 2, 2024

​गर्मियों में कार का रखें विशेष ध्यान, वरना लग सकती है आग होगा नुकसान

Pawan Mishra

​गर्म हुआ मौसम

गर्मियों का आगमन हो चुका है और भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अब ठीक-ठाक गर्मी भी पड़ रही है।

Credit: iStock

कारों को होता है नुकसान

गर्मी के मौसम में हमें अक्सर गाड़ियों में आग लगने के मामले देखने मिलते हैं। गर्मियों में कार का खास ध्यान रखना पड़ता है।

Credit: iStock

टैंक न करवाएं फुल

गर्मियों के मौसम में अपनी कार में पेट्रोल कभी भी फुल न करवाएं, इसकी वजह से आपकी कार में आग लग सकती है।

Credit: iStock

गैस के लिए छोड़ें जगह

कार का मेटल गर्म होता है और पेट्रोल की टंकी में खास गैसें बनती हैं। इसीलिए टैंक कभी फुल नहीं करवाना चाहिए।

Credit: iStock

ऑयल और कूलेंट

अपनी कार में इंजन ऑयल और कूलेंट टॉप-अप करवा लें ताकि गर्मियों में आपकी कार अच्छा परफॉर्म कर सके।

Credit: iStock

सन फिल्म और सन गार्ड

अपनी कार में सन फिल्म और सन गार्ड जरूर लगाएं ताकि आपकी कार ओवरहीटिंग से बची रहे।

Credit: iStock

​लंबी रोड ट्रिप

गर्मियों के दौरान लंबी रोड ट्रिप न करें। अगर फिर भी लंबी रोड ट्रिप पर जाएं तो कार के टायरों में 2psi हवा कम रखें।

Credit: iStock

लाइटर और परफ्यूम

कार में लाइटर या फिर परफ्यूम जैसी चीजें न रखें। साथ ही बोतल में पेट्रोल भी कार में न रखें इससे कार में आग लग सकती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AC का खर्च हो जाएगा कम, जब मिलेगा सोलर पैनल का दम