Sep 19, 2024

​बारिश खराब न कर दे AC की हालत, इन टिप्स से रखें खास ध्यान

Pawan Mishra

​बारिश ही बारिश

देश में इस वक्त लगभग हर तरफ बारिश हो रही है और कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​बारिश और AC

बारिश का मौसम लोहे से बनी लगभग हर चीज के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में यह आपके AC को भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

जेब पर भारी​

AC अगर खराब हो जाए तो इसे ठीक करवाने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इसीलिए AC का बचाव बहुत ही जरूरी है।

Credit: Times-Now-Digital

​आउटडोर यूनिट

AC स्प्लिट हो या फिर विंडो, आउटडोर यूनिट बहुत ही जरूरी भूमिका निभाता है। बारिश के मौसम में आउटडोर यूनिट में पानी भर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​तारों का खास ध्यान

AC में मौजूद तारों पर अगर पानी पड़े तो इनकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसीलिए, बारिश के मौसम में तारों का खास ध्यान रखें।

Credit: Times-Now-Digital

​सही मोड है जरूरी

AC में मॉनसून का एक अलग मोड होता है। अगर बारिश में AC चला रहे हैं तो इसी मोड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: Times-Now-Digital

जरूरत से ज्यादा नहीं​

AC को लगातार बहुत देर तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे AC के पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ड्रेन पाइप है जरूरी​

अगर AC के ड्रेन पाइप में कोई ब्लॉकेज हो तो इसे साफ कर लें। पानी सही से नहीं निकलने पर AC से पानी लीक होने की समस्या हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट में बिजनेस क्लास से भी महंगी होती है ये सीट, क्या जानते हैं आप