Mar 27, 2024
ATM से पैसे निकालते हुए अपने आस-पास खड़े अनजान लोगों का खास ध्यान रखें और अपना पिन ध्यान से दर्ज करें।
Credit: iStock
पैसे न निकाल पा रहे हों तो ATM गार्ड की सहायता लें। किसी अनजान व्यक्ति से मदद न मांगे यह खतरनाक हो सकता है।
Credit: iStock
यह ATM के माध्यम से जालसाजी का सबसे नया तरीका है। धोखाधड़ी करने वाले लोग स्कीमर मशीन का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
कार्ड स्लॉट में स्कीमर मशीन होती है और कार्ड स्वाइप होते ही उसकी सारी डिटेल हैकर्स तक पहुंच जाती है।
Credit: iStock
धोखाधड़ी करने वाले ATM के कार्ड स्वाइपिंग मशीन की जगह अपना एक चिप या कैमरा लगा देते हैं।
Credit: iStock
मशीन में कार्ड स्लॉट पर अगर आपको चिप या कैमरा दिखे या स्लॉट ढीला-ढाला लगे तो फौरन पुलिस को सूचित करें।
Credit: iStock
ATM मशीन से पैसे निकालने के बाद कैश न गिनें। एक बार अपनी कार में बैठने या फिर घर पहुंचने के बाद आराम से कैश गिनें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More