Nov 21, 2023
दिल्ली के सबसे पुराना लग्जरी होटल इम्पीरियल होटल है, जो साल 1936 में बना था
Credit: Imperial-Hotel-Website
होटल को नया कलेवर दिया गया है और साथ में उसके हेरिटेज को भी बरकरार रखा गया है।
Credit: Imperial-Hotel-Website
होटल की वेबसाइट के अनुसार उसके लग्जरी सुइट का एक दिन का किराया 11 लाख एक हजार 500 रुपये है। जो 800-850 वर्गफुट में फैला हुआ है।
Credit: Imperial-Hotel-Website
यहां के एक बार का नाम 1911 रखा गया है।
Credit: Imperial-Hotel-Website
आजादी के पहले यह होटल कई ऐतिहासिक मीटिंग का गवाह रहा है। जिसमें महात्मा गांधी के साथ 85 महाराजाओं और रानियों की मीटिंग भी हुई हैं।
Credit: Imperial-Hotel-Website
होटल में टीक वुड के 90 साल पुराने फर्नीचर भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
Credit: Imperial-Hotel-Website
यहां पर ठहरने के लिए कम से कम एक रात का 15000 रुपये आपको खर्च करना होगा।
Credit: Imperial-Hotel-Website
होटल की लोकेशन भी इसे बेहद खास बनाती है। यह कनॉट प्लेस के करीब स्थित है।
Credit: Imperial-Hotel-Website
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स