​दिल्ली के सबसे पुराने होटल का मेकओवर, एक रात का 11 लाख किराया

Prashant Srivastav

Nov 21, 2023

1936 में बना

दिल्ली के सबसे पुराना लग्जरी होटल इम्पीरियल होटल है, जो साल 1936 में बना था

Credit: Imperial-Hotel-Website

होटल को नया कलेवर

होटल को नया कलेवर दिया गया है और साथ में उसके हेरिटेज को भी बरकरार रखा गया है।

Credit: Imperial-Hotel-Website

11 लाख एक रात का किराया

होटल की वेबसाइट के अनुसार उसके लग्जरी सुइट का एक दिन का किराया 11 लाख एक हजार 500 रुपये है। जो 800-850 वर्गफुट में फैला हुआ है।

Credit: Imperial-Hotel-Website

1911 नाम से बार

यहां के एक बार का नाम 1911 रखा गया है।

Credit: Imperial-Hotel-Website

ऐतिहासिक मीटिंग का गवाह

आजादी के पहले यह होटल कई ऐतिहासिक मीटिंग का गवाह रहा है। जिसमें महात्मा गांधी के साथ 85 महाराजाओं और रानियों की मीटिंग भी हुई हैं।

Credit: Imperial-Hotel-Website

90 साल पुराने फर्नीचर

होटल में टीक वुड के 90 साल पुराने फर्नीचर भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Credit: Imperial-Hotel-Website

15000 से किराया शुरू

यहां पर ठहरने के लिए कम से कम एक रात का 15000 रुपये आपको खर्च करना होगा।

Credit: Imperial-Hotel-Website

दिल्ली के दिल में स्थित

होटल की लोकेशन भी इसे बेहद खास बनाती है। यह कनॉट प्लेस के करीब स्थित है।

Credit: Imperial-Hotel-Website

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरा करें दिल्ली में अपने घर का सपना, DDA बेचेगी फ्लैट्स, जानें कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें