अगर स्लो हो गया है आपका पंखा, तो करें ये काम, तुरंत हो जाएगा तूफान

Rohit Ojha

Aug 1, 2024

बारिश से राहत

बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आई है। ज्यादातर लोगों ने एसी और कूलर बंद कर दिए है।

Credit: iStock

पंखे की हवा

इस मौसम में पंखे की हवा से काम चल रहा है, लेकिन क्या आपका पंखा ठीक से नहीं चल रहा।

Credit: iStock

परेशान होने की जरूरत नहीं

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Credit: iStock

बढ़ा सकते हैं स्पीड

आप कुछ तरीके को आजमाकर अपने पंखे की स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Credit: iStock

दो कारण

फैन की स्पीड दो वजह से कम होती है, कम वोल्टेज और कंडेनसर वीक।

Credit: iStock

​कंडेनसर बदलें

फैन की स्पीड तेज करने के लिए आपको अपने फैन का कंडेनसर बदल लेना चाहिए।

Credit: iStock

खुद बदल सकते हैं

इसके लिए किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि आप कंडेनसर को खुद से ही बदल सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे लगाएं

मार्केट से नया कंडेनसर खरीद लें और घर का मेन स्विच ऑफ करके फैन में कंडेनसर लगा दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खोलने और बंद करने पर दरवाजा कर रहा है आवाज, ऐसे सुलझाएं समस्या

ऐसी और स्टोरीज देखें