​रातभर विंडो AC चलाने पर कितना आएगा महीने में बिजली बिल, जान लीजिए

Rohit Ojha

May 7, 2024

भीषड़ गर्मी

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषड़ गर्मी पड़ रही है।

Credit: iStock

AC का सहारा

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में AC का सहारा ले रहे हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल का खर्च

लेकिन लगातार AC चलाने की वजह से लोगों के बिजली बिल का खर्च बढ़ रहा है।

Credit: iStock

​विंडो AC

ज्यादातर लोग घरों में विंडो AC लगवाते हैं, क्योंकि ये स्प्लिट एसी से सस्ता मिलता है।

Credit: iStock

लगवाना है आसान

विंडो AC को घर में के कमरे में बेहद ही आसानी से लगवाया जा सकता है।

Credit: iStock

​एक टन का विंडो एसी

क्या आप जानते हैं कि एक टन के विंडो एसी को आप रातभर चलाएंगे, तो कितना बिल आएगा।

Credit: iStock

कितनी खपत

अर आप रातभर यानी करीब 8 घंटा AC चलाते हैं, तो महीने में 200 यूनिट बिजली की खपत होगी।

Credit: iStock

कितना आएगा बिल

अगर आपके यहां बिजली 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो महीने में आपका 1470 रुपये बिजली का बिल आ सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पेट्रोल पंप पर भी कट सकता है 10 हजार का चालान, बचना है तो करें ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें