ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद पहुंचे तो नहीं मिलेगी सीट, रेलवे का जान लें नया नियम

Rohit Ojha

Sep 30, 2023

नया नियम

नए नियम के मुताबिक ट्रेन में लेट से पहुंचने पर आपको नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

10 मिनट की देर

अगर आप ट्रेन खुलने के 10 मिनट देर से अपनी सीट पर पहुंचते हैं तो मुश्किल हो सकती है।

Credit: iStock

​10 मिनट का इंतजार

अब TTE आपकी सीट को ऑक्युपाईड मार्क करने के लिए सिर्फ 10 मिनट ही इंतजार करेगा।

Credit: iStock

क्यों बदला नियम?

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग एक-दो स्टेशन के बाद भी सीट पर पहुंचते थे।

Credit: iStock

TTE को होती थी परेशानी

ऐसे में TTE को पता नहीं चल पाता था कि कौन सी सीट खाली है।

Credit: iStock

10 मिनट का समय मिलेगा

इसीलिए अब TTE यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय ही देगा।

Credit: iStock

टिकट चेकिंग

अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं।

Credit: iStock

पहले ऐसे होता था काम

इससे यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है पहले ये काम कागजों पर होती थी।

Credit: iStock

अन-रिजर्व्ड

लेकिन, अब ऑनलाइन होने के चलते यात्री के न होने पर सीट को अन-रिजर्व्ड कर दिया जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब वंदे भारत ट्रेन में नहीं मिलेगी ये सुविधा, सफर से पहले जान लें नए नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें