Apr 1, 2024
गर्मी से निपटने के लिए कूलर, फैन और AC खरीदने की प्लानिंग लोग करने लगे हैं।
Credit: iStock
आने वाले कुछ हफ्तों में एयर कंडीशनर की जरूरत लोगों को महसूस होने लगेगी।
Credit: iStock
अगर आपने नया AC खरीदने का प्लान बनाया है तो खरीदते वक्त कुछ चीजों का खास ध्यान रखें।
Credit: iStock
AC खरीदते समय सबसे ज्यादा अहमियत आपका बजट रखता है। अपने बजट के अनुसार ही एसी चुनें।
Credit: iStock
इससे आपको उन ऑप्शन और फीचर्स को चुनने में आसानी होगी जो आपके बजट में मिल रहे हैं।
Credit: iStock
AC का साइज आपके रूम के साइज पर निर्भर करता है। अगर रूम छोटा है तो 1 टन का एसी काफी होगा।
Credit: iStock
आप किस फ्लोर पर AC लगवा रहे हैं इसका असर एसी की कैपिसटी पर पड़ता है।
Credit: iStock
अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं, तो अधिक कैपेसिटी की एसी चाहिए, क्योंकि तपिश अधिक होगी।
Credit: iStock
नया एसी खरीदने के दौरान कॉपर कॉइल एसी को चुनना बेहतर रहेगा। ऐसे एसी बिजली की बचत करते हैं।
Credit: iStock
आजकल एसी अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं। लेकिन हमेशा 4-5 स्टार रेटिंग का एसी खरीदना चाहिए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स