Nov 2, 2023
त्योहारों में ज्यादातर लोग आभूषणों के मुकाबले सोने के सिक्कों को वरीयता देते हैं।
Credit: iStock
इसकी वजह है कि इन सिक्कों को 0.5 ग्राम के वजन में भी खरीदा जा सकता है।
Credit: iStock
सोने की शुद्धता जानने के दो तरीके हैं। इनमें कैरेट और फाइननेस शामिल हैं।
Credit: iStock
24 कैरेट को सबसे शुद्ध माना जाता है. इसका मतलब है कि सोने के 24 में 24 हिस्सा खरा सोना है।
Credit: iStock
शुद्धता के अलावा यह भी देख लेना चाहिए कि सोने के सिक्के पर हॉलमार्क है या नहीं।
Credit: iStock
सरकार ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की स्थापना की है ताकि सोने की खरीदारी में लोगों को ठगा न जा सके।
Credit: iStock
सोने के सिक्के टैम्पर प्रूफ पैकेजिंग में आते हैं। यह फ्रॉड और डैमेज से बचाता है। पैकेजिंग को भी शुद्धता का सबूत माना जाता है।
Credit: iStock
बाजार में सोने के सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध होते हैं।
Credit: iStock
कई बैंक या ज्वेलर्स सोने के सिक्के की बनावट के लिए अलग से चार्ज लेते हैं। इसलिए सबसे पहले भाव पता करना चाहिए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स