Sep 09, 2024

अगर में बिना टिकट पकड़े गए, तो क्या टीटीई ट्रेन से उतार सकता है

Rohit Ojha

​देश की लाइफलाइन​

रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।

Credit: iStock

​यात्रियों के लिए नियम​

रेलवे यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिनका पालन जरूरी है।

Credit: iStock

​टीटीई करता है कार्रवाई​

अगर कोई यात्री बिना टिकट के सफर करता हुआ पकड़ा जाता है, तो टीटीई उस पर कार्रवाई करता है।

Credit: iStock

​टीटीई के अधिकार​

बिना टिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर के खिलाफ एक्शन लेने के लिए टीटीई के पास और कई अधिकार होते हैं।

Credit: iStock

You may also like

कार चलाते समय पी रहे हैं सिगरेट, तो क्या...
फ्लाइट के किराया में कितना लग जाता है एक...

​फाइन​

जहां से ट्रेन शुरू हुई और जहां यात्री पकड़ा गया 250 रुपये फाइन के साथ टीटीई किराया वसूलता है।

Credit: iStock

​क्या ट्रेन से उतार सकता है​

बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं पैसेंजर को नेक्स्ट स्टॉप पर ट्रेन से उतारने का भी अधिकार टीटीई के पास है।

Credit: iStock

​दूसरे कोच में भेज सकता है​

टीटीई फाइन लगाने के बाद यात्रियों को स्लीपर या फिर एसी कोच से जनरल कोच में भी भेज सकता है।

Credit: iStock

​टीटीई के ऊपर निर्भर​

ऐसा करना टीटीई के ऊपर निर्भर करता है। वह चाहे तो फाइन लगाकर आपको सफर जारी रखने भी दे सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार चलाते समय पी रहे हैं सिगरेट, तो क्या लगेगा जुर्माना, जान लीजिए नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें