Feb 29, 2024
पूरी दुनिया में सोना सबसे वैल्यूएबल मेटल्स में से एक है, जिसकी खूब डिमांड है।
Credit: iStock
सोने की अपनी इतनी खूबियां है कि ये दूसरी धातुओं से अलग और खास बन जाता है।
Credit: iStock
लेकिन, कभी आपने सोचा है कि सोने को पानी में डूबोकर लंबे समय तक रख दें, तो क्या होगा।
Credit: iStock
सोने की खास बात ये है कि सोने पर हवा, पानी का कोई असर नहीं होता है।
Credit: iStock
लेकिन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड से सोने पर असर पड़ता है।
Credit: iStock
सोने पर काफी कम एसिड का असर होता है और यही बात इसे खास बनाती है।
Credit: iStock
पानी से सोने पर किसी भी तरह का असर नहीं होता। आसानी से पानी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
अगर सोने में चांदी की मात्रा ज्यादा होती है तो चांदी खराब हो जाती है। सोने की चमक पर अधिक असर नहीं पड़ता।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स