सोने को पानी में देर तक रखने पर क्या हो जाता है खराब, जानिए इसकी खासियत

Rohit Ojha

Feb 29, 2024

सोने की डिमांड

पूरी दुनिया में सोना सबसे वैल्यूएबल मेटल्स में से एक है, जिसकी खूब डिमांड है।

Credit: iStock

सोने की खूबियां

सोने की अपनी इतनी खूबियां है कि ये दूसरी धातुओं से अलग और खास बन जाता है।

Credit: iStock

सोना और पानी

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि सोने को पानी में डूबोकर लंबे समय तक रख दें, तो क्या होगा।

Credit: iStock

पानी का असर

सोने की खास बात ये है कि सोने पर हवा, पानी का कोई असर नहीं होता है।

Credit: iStock

एसिड

लेकिन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड से सोने पर असर पड़ता है।

Credit: iStock

एसिड का असर

सोने पर काफी कम एसिड का असर होता है और यही बात इसे खास बनाती है।

Credit: iStock

कर सकते हैं इस्तेमाल

पानी से सोने पर किसी भी तरह का असर नहीं होता। आसानी से पानी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

चांदी मिक्स सोना

अगर सोने में चांदी की मात्रा ज्यादा होती है तो चांदी खराब हो जाती है। सोने की चमक पर अधिक असर नहीं पड़ता।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कांच की शीशी में ही क्यों पैक होती है नेल पॉलिश, किस बात का होता है डर

ऐसी और स्टोरीज देखें