Mar 12, 2024

अगर जाम हो जाता है बाथरूम का पाइप, इस ट्रिक से तुरंत साफ हो जाएगा ब्लॉकेज

Rohit Ojha

किचन सिंक या नाली

कचरा फसने के कारण कई बार किचन सिंक या नाली जाम हो जाती है, जिससे पानी बहुत धीरे-धीरे निकलता है।

Credit: iStock

​केमिकल और एसिड

आमतौर पर लोग नाली को खोलने के लिए अलग-अलग तरह के केमिकल और एसिड का इस्‍तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

सस्‍ता उपाय

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सस्‍ते तरीके बता रहे हैं, जो बंद नाली को तुरंत खोल देंगे।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा और व्‍हाइट विनेगर

एक कप बेकिंग सोडा के साथ एक तिहाई कप विनेगर मिलाएं। अब इस मिक्स को नाली में डालें।

Credit: iStock

कुछ समय के लिए छोड़ दें

इसे रातभर या एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे किसी प्रकार के ब्‍लॉकेज और खराब गंध से छुटकारा मिल जाएगा।

Credit: iStock

​उबलता हुआ पानी

नाली के ब्‍लॉकेज को खोलने के लिए इसमें उबलता हुआ पानी डाल दें। ध्‍यान रखें पानी को दो चरणों में डालें।

Credit: iStock

साफ हो जाएगा पाइप

एक बार डालने के बाद कुछ सेकेंड इंतजार करें। पाइप में जमी हुइ मैल, गंदगी और अटके हुए बाल गर्म पानी से बह जाएंगे।

Credit: iStock

प्‍लंजर की मदद लें

अगर ये सभी उपाय करने के लिए आपके पास वक्‍त नहीं है, तो आप प्‍लंजर की मदद ले सकते हैं।

Credit: iStock

सक्‍शन कप

नाली के आकार का प्‍लंजर में एक प्‍लास्टिक या लकड़ी की छड़ी होती है, जिसके एक सिरे पर रबर का एक सक्‍शन कप होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे मिलती है भारत की नागरिकता, क्या है ऑनलाइन सिटीजनशिप