Jul 26, 2023

​एयर इंडिया से जुदा होगा महाराजा ! 76 साल पहले दोस्त की मूंछ ने बना दिया आइकॉन​

Prashant Srivastav

टाटा का नया प्लान

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप एयर इंडिया के फेमस आइकॉनिक मस्कट महाराजा को बदलने की तैयारी में है।

Credit: BCCL

नई पहचान पर फोकस

महाराजा आजाद भारत की पूरी दुनिया में नई पहचान बन गया। और वह रॉयल अहसास कराता रहा है।

Credit: BCCL

जेआरडी टाटा ने शुरू की कंपनी

भारत में एयरलाइन सेक्टर की शुरूआत जेआरडी टाटा के जरिए हुई ।

Credit: Twitter

प्राइवेट थी एयर इंडिया

एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने साल 1932 में शुरू किया था। जिसका साल 1953 में भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण कर दिया था

Credit: Twitter

इस शख्स ने बनाया महाराजा

साल 1946 में एयर इंडिया के कमर्शियल डायरेक्टर बाबी कूका और कलाकार उमेश राव ने डिजाइन किया।

Credit: Twitter

पाकिस्तानी दोस्त से मिली प्रेरणा

ऐसा कहा जाता है कि महाराजा के मूंछ की प्रेरणा बॉबी कूका के दोस्त वाजिद अली से मिली थी। जो पाकिस्तान के प्रमुख उद्योगपति थे।

Credit: Twitter

फिर टाटा की हुई

साल 2022 में एक बार फिर एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा के पास आ गया। सरकार ने विनिवेश के तहत एयर इंडिया का निजीकरण किया था।

Credit: Twitter

नए युग की तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप, मस्कट में बदलाव कर एयरलाइन को आम लोगों के और करीब लाना चाहती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: साबुन-तेल बेचने में फंसे रहते है पाक फौजी, भारत से क्या करेंगे मुकाबला