Whiskey को क्यों कहते हैं व्हिस्की, कौन भरता है इसमें नशा

Prashant Srivastav

Oct 3, 2023

नाम तो बहुत सुना होगा

व्हिस्की के बारे में आपने बहुत सुना होगा। लेकिन इसको व्हिस्की क्यों कहा जाता है, इसको भी अलग कहानी है।

Credit: iStock

कई वेरायटी

वैसे तो व्हिस्की की कई वेरायटी हैं। इसमें स्कॉच, आयरिश, बोरबान जैसी कई वेरायटी हैं। लेकिन सभी चीजों में एक चीज कॉमन होती है।

Credit: iStock

सबसे अहम खासियत

व्हिस्की की सबसे अहम खासियत यह है कि इसे अनाज से बनाया जाता है।

Credit: iStock

बेहद खास प्रोसेस

व्हिस्की को बनाने का प्रॉसेस भी अलग होता है। जिसके जरिए वॉल्यूम के आधार पर कम से कम 40 फीसदी अल्कोहल की मात्रा तय होती है।

Credit: iStock

रंग भी खास

व्हिस्की का रंग भूरा और पीले रंग का होता है। यह उसकी बेहद अहम खासियत है।

Credit: iStock

इन चीजों से बनती है

व्हिस्की मक्का, जौ, राई, गेहूं आदि से मिलकर बनाई जाती है।

Credit: iStock

ये भी खास

इसके अलावा इसमें सूखे फल, टोस्टेड नट्स, माइक्रो मसाले, ओक और बिटरस्वीट चॉकलेट के नोट्स डाले जाते हैं

Credit: iStock

जितनी पुरानी उतनी अहमियत

व्हिस्की की एक खासियत और होती है, यह जितनी पुरानी होती है उतनी उसकी अहमियत बढ़ जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आप जो साबुन-शैम्पू होटल में छोड़ जाते हैं, उनका क्या होता है, जानें राज की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें