Jul 31, 2024
दरवाजे को बंद करने या खोलने के लिए उसमें कब्जों का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें अंग्रेजी में हिंजेज भी बोलते हैं।
Credit: iStock
आमतौर पर जब दरवाजे के कब्जों यानी हिंज में धूल मिट्टी जम जाती है तो ये आवाज करने लगते हैं।
Credit: iStock
कभी कभी दरवाजों का वजन असंतुलित तौर पर कब्जों पर पड़ता है जिस वजह से यह समस्या हो सकती है।
Credit: iStock
सबसे पहले दरवाजे के कब्जों को साफ कर उनमें लुब्रिकेंट तेल डालकर देखें।
Credit: iStock
अगर फिर भी दरवाजा आवाज कर रहा है तो दरवाजे के कब्जे में से पिन निकाल लें।
Credit: iStock
अगर दरवाजे के कब्जे में लगी पिन खराब हो तो आप सफेद रंग की लिथियम ग्रीस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Credit: iStock
ग्रीस की जगह आप कुकिंग ऑयल या फिर पेट्रोलियम बेस्ड वैसलीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More