May 1, 2024

​घी कितना है शुद्ध, इन 4 तरीकों से चुटकियों में करें पता

Pawan Mishra

हर घर में घी

घी का इस्तेमाल हर घर में होता है और इसीलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि घी कितना शुद्ध है।

Credit: iStock

मिलावटी घी

सस्ते में मिलावटी घी तैयार करने के बाद इसे महंगा बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Credit: iStock

लोगों की कोशिश

इसीलिये लोग घी में डालडा मिलाकर बेचते हैं। लेकिन आप कुछ तरीकों की मदद लेकर घर पर ही घी की शुद्धता जांच सकते हैं।

Credit: iStock

पानी से जांचें शुद्धता

गिलास में पानी भरकर उसमें 2 से 3 बूंद घी डालें। अगर घी पानी में तैरने लगे तो शुद्ध है और डूब जाए तो मिलावटी है।

Credit: iStock

हाथ पर मलकर करें चेक

हाथ पर घी लेकर 10-12 मिनट मलें। अगर घी में सुगंध आती है तो वह शुद्ध है जबकि सुगंध न आने की स्थिति में घी मिलावटी है।

Credit: iStock

नमक से करें जांच

एक बर्तन में 1/2 चम्मच नमक के साथ 2 बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड का मिश्रण तैयार करें। इसमें घी मिलकार 20 मिनट छोड़ दें।

Credit: iStock

रंग बदलेगा मिलावटी घी

अगर 20 मिनट सोल्यूशन में घी का रंग लाल या किसी अन्य रंग का हो जाए तो इसका मतलब घी मिलावटी है।

Credit: iStock

उबालकर करें जांच

3-4 चम्मच घी को बर्तन में उबालें। 24 घंटे बाद अगर घी का रंग और सुगंध पहले जैसा ही है और वह जमा नहीं है तो शुद्ध है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस ट्रेन के आगे वंदे भारत-राजधानी भी फेल, सबको रोक मिलता है रास्ता