​महीनों तक चलेंगे हरे मटर, जानें फ्रीज में रखने का सही तरीका

Rohit Ojha

Jan 22, 2024

फ्रेश और मीठे

दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच में हरे मटर ज्यादा फ्रेश और मीठे मिलते हैं।

Credit: iStock

लंबे समय तक रखने का तरीका

इसे आप फ्रीज कर लंबे समय तक रख सकते हैं। इसलिए इसका तरीका जान लीजिए।

Credit: iStock

​स्टोर करना आसान नहीं

मटर को स्टोर करना आसान नहीं है, जरा-सी लापरवाही से मटर खराब हो जाते हैं या सख्त होने लगते हैं।

Credit: iStock

​सरसों तेल का इस्तेमाल

लंबे समय तक मटर को फ्रीज में रखने के लिए सरसों तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

छिलके अलग करें​

इसके लिए सबसे पहले मटर को अलग करें, यानी छिलके अलग कर लें।

Credit: iStock

मटर पर सरसों का तेल​

फिर हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और फिर मटर पर सरसों का तेल लगा लें।

Credit: iStock

पैक करके रखें

कुछ देर सूखने के लिए रख दें और जब मटर सूख जाए, तो एक जिपर बैग में करके फ्रिज में स्टोर करके रख दें।

Credit: iStock

नॉर्मल पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें

मटर को स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

​रिएवेबल प्लास्टिक बैग्स

मटर को स्टोर करने के लिए आप रिएवेबल प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमालकर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दी में भी जमेगी मलाईदार दही, अपनाएं ये सबसे बेस्ट तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें