Jan 15, 2023
व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को एक के बाद एक फीचर उपलब्ध करवाता रहता है। व्हाट्सऐप मैसेजिंग के साथ यूजर्स को वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा भी देता है।
Credit: istock
वहीं अब व्हाट्रऐप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। अब आप अपने अलग अलग कॉन्टेक्ट के अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं।
Credit: istock
इससे व्हाट्सऐप पर कॉल आने पर आपको रिंगटोन से पता चल जाएगा कि, किसका कॉल और मैसेज आ रहा है।
Credit: istock
ऐसे में यदि आपको भी व्हाट्सऐप पर कस्टम रिंगटोन सेट करना है तो यहां आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से अलग अलग कॉन्टेक्ट के लिए रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
Credit: istock
इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें, अब चैट वाले टैब पर क्लिक करें।
Credit: istock
कॉन्टेक्ट Select करें, अब उसकी प्रोफाइल पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और कस्टम नोटफिकेशन पर क्लिक करें।
Credit: istock
यहां Call Notification पर क्लिक करें और Set Ringtone पर क्लिक करें।
Credit: istock
इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार रिंगटोन का चयन करें। इसके बाद Set Ringtone पर क्लिक कर दें।
Credit: istock
आपका रिंगटोन सेट हो जाएगा। इससे कॉल आते ही आपको पता चल जाएगा कि किसका फोन या मैसेज है।
Credit: istock
Thanks For Reading!