Sep 12, 2024
RO में कार्बन, सेडीमेंट, मेम्ब्रेन, UF और TDS जैसे जरूरी फिल्टर्स होते हैं। जिन फिल्टर्स को 6 महीने से ज्यादा समय हो गया हो उन्हें बदलना होगा।
Credit: Times-Now-Digital
सबसे पहले RO का स्विच बंद करें और प्लग निकाल दें। इसके बाद स्क्रूड्राइवर की मदद से कवर हटाकर RO को खोल लें।
Credit: Times-Now-Digital
हर एक फिल्टर को एक एक करके निकालें और वापस उसी फिल्टर की जगह लगाएं। हर फिल्टर पर पानी के फ्लो की दिशा के लिए एरो बना होता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार्बन फिल्टर को निकालें और पानी की टंकी से RO में जाने वाली सप्लाई की पाइप को निकालकर डायरेक्ट फिल्टर में लगाकर वॉल ऑन करें।
Credit: Times-Now-Digital
फिल्टर को अच्छी तरह साफ करने के लिए स्क्रूड्राइवर से धीमे-धीमे फिल्टर को ठोकें। अगर फ़िल्टर बदलना हो तो इसे बदल लें और साफ न करें।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद कार्बन फिल्टर की तरह ही सेडीमेंट फिल्टर, मेम्ब्रेन, UF फिल्टर और TDS फिल्टर को भी साफ कर लें।
Credit: Times-Now-Digital
साफ करने के बाद फिल्टर्स को वापस उनकी जगह पर सही तरीके से लगाते जाएं और पाइप को सही से कनेक्ट करें।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद आखिर में पानी की सप्लाई को ऑन करके लीकेज चेक कर लें। लीकेज न हो तो RO का कवर लगाकर इसे बंद कर दें। RO के टैंक को जरूर साफ कर लें।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More