Sep 12, 2024

​घर पर खुद कर सकते हैं RO की सर्विस, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Pawan Mishra

​जरूरी फिल्टर्स

RO में कार्बन, सेडीमेंट, मेम्ब्रेन, UF और TDS जैसे जरूरी फिल्टर्स होते हैं। जिन फिल्टर्स को 6 महीने से ज्यादा समय हो गया हो उन्हें बदलना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

​सबसे पहले

सबसे पहले RO का स्विच बंद करें और प्लग निकाल दें। इसके बाद स्क्रूड्राइवर की मदद से कवर हटाकर RO को खोल लें।

Credit: Times-Now-Digital

​ध्यान रहे

हर एक फिल्टर को एक एक करके निकालें और वापस उसी फिल्टर की जगह लगाएं। हर फिल्टर पर पानी के फ्लो की दिशा के लिए एरो बना होता है।

Credit: Times-Now-Digital

​कार्बन फिल्टर

कार्बन फिल्टर को निकालें और पानी की टंकी से RO में जाने वाली सप्लाई की पाइप को निकालकर डायरेक्ट फिल्टर में लगाकर वॉल ऑन करें।

Credit: Times-Now-Digital

​बेहतर सफाई

फिल्टर को अच्छी तरह साफ करने के लिए स्क्रूड्राइवर से धीमे-धीमे फिल्टर को ठोकें। अगर फ़िल्टर बदलना हो तो इसे बदल लें और साफ न करें।

Credit: Times-Now-Digital

​इसके बाद

इसके बाद कार्बन फिल्टर की तरह ही सेडीमेंट फिल्टर, मेम्ब्रेन, UF फिल्टर और TDS फिल्टर को भी साफ कर लें।

Credit: Times-Now-Digital

साफ करने के बाद​

साफ करने के बाद फिल्टर्स को वापस उनकी जगह पर सही तरीके से लगाते जाएं और पाइप को सही से कनेक्ट करें।

Credit: Times-Now-Digital

​आखिरी स्टेप

इसके बाद आखिर में पानी की सप्लाई को ऑन करके लीकेज चेक कर लें। लीकेज न हो तो RO का कवर लगाकर इसे बंद कर दें। RO के टैंक को जरूर साफ कर लें।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट में क्या है अंतर, कैसे बढ़ जाता है इतना किराया