Mar 30, 2024
गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है और कुछ ही दिनों में ये इतना भयावह रूप ले लेगा कि आपको दिन भर AC की जरूरत पड़ेगी।
Credit: iStock
लेकिन इससे पहले कि आप अपने AC को इस्तेमाल करना शुरू करें, AC की सर्विसिंग जरूर कर लें या करवा लें।
Credit: iStock
आपको 5 स्टेप्स में AC की सर्विसिंग का सही तरीका बताते हैं। इन स्टेप्स की बदौलत आप घर पर खुद ही AC सर्विस कर पाएंगे।
Credit: iStock
AC का प्लग निकाल लें और AC के आस-पास की जगह पर अखबार या फिर कोई पुराना कपड़ा बिछा लें जिससे कमरा गंदा न हो।
Credit: iStock
स्प्लिट AC के साइड में मौजूद लॉक को खोलें जिससे आप AC को पूरी तरह से खोल पाएंगे। अब यहां आपको 2 फिल्टर दिखेंगे।
Credit: iStock
दोनों ही फिल्टर्स को निकालकर कपड़े से इनपर जमी धूल साफ करें और फिर नल के पानी से इन्हें अच्छे से धोकर सुखा लें।
Credit: iStock
टूथब्रश की मदद से कूलिंग कोएल पर से धूल हटा दें और फिर इसे भी पानी से अच्छी तरह से धो लें।
Credit: iStock
सब कुछ वापस से उनकी जगहों पर फिट कर दें और इसके बाद AC बंद करके उसकी बॉडी साफ कर दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More