Mar 30, 2024

​घर पर खुद ही कर लेंगे AC की सर्विस, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Pawan Mishra

गर्मियों का मौसम

गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है और कुछ ही दिनों में ये इतना भयावह रूप ले लेगा कि आपको दिन भर AC की जरूरत पड़ेगी।

Credit: iStock

​जरूरी है सर्विस

लेकिन इससे पहले कि आप अपने AC को इस्तेमाल करना शुरू करें, AC की सर्विसिंग जरूर कर लें या करवा लें।

Credit: iStock

​घर पर ही

आपको 5 स्टेप्स में AC की सर्विसिंग का सही तरीका बताते हैं। इन स्टेप्स की बदौलत आप घर पर खुद ही AC सर्विस कर पाएंगे।

Credit: iStock

​स्टेप 1

AC का प्लग निकाल लें और AC के आस-पास की जगह पर अखबार या फिर कोई पुराना कपड़ा बिछा लें जिससे कमरा गंदा न हो।

Credit: iStock

स्टेप 2

स्प्लिट AC के साइड में मौजूद लॉक को खोलें जिससे आप AC को पूरी तरह से खोल पाएंगे। अब यहां आपको 2 फिल्टर दिखेंगे।

Credit: iStock

स्टेप 3

दोनों ही फिल्टर्स को निकालकर कपड़े से इनपर जमी धूल साफ करें और फिर नल के पानी से इन्हें अच्छे से धोकर सुखा लें।

Credit: iStock

स्टेप 4

टूथब्रश की मदद से ​कूलिंग कोएल पर से धूल हटा दें और फिर इसे भी पानी से अच्छी तरह से धो लें।

Credit: iStock

​स्टेप 5

सब कुछ वापस से उनकी जगहों पर फिट कर दें और इसके बाद AC बंद करके उसकी बॉडी साफ कर दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 12×12 है कमरे का साइज? जानिए कितने टन का AC आपके लिए होगा सही