Feb 23, 2024
भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों के साथ ही रेलवे के माध्यम से सामान पार्सल करवाने की सुविधा भी प्रदान करता है।
Credit: X
सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.parcel.indian.gov.in पर जाना है।
Credit: X
इसके बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करवाते हुए खुद को रजिस्टर करवाना है और इस वेबसाइट में लॉग इन करना है।
Credit: X
इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म खोजकर इसमें मूल स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की जानकारी दर्ज कर फॉर्म जमा करें।
Credit: X
फिर आपके सामने विभिन्न ट्रेनों की एक लिस्ट आएगी और आपको इस लिस्ट में से एक ट्रेन का चुनाव करना है।
Credit: X
इसके बाद सिस्टम आपको अनुमानित किराया बताएगा और आपको एक ई-फॉरवार्डिंग नोट मिलेगा इसे सेव कर लें।
Credit: X
इसके बाद आपको ई-फॉरवार्डिंग नोट गोदाम में शामिल करना है और वहाँ सामान का वजन करके आपको किराया बताया जाएगा।
Credit: X
आप किराया जमा करवाएं और रेलवे रिसीप्ट लेना न भूलें। आप अपने पार्सल को ट्रैक & ट्रेस सुविधा से ट्रैक कर सकते हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More