गर्मी में कम आएगा बिजली बिल, अपनाएं ये आसान तरीका

Rohit Ojha

Mar 20, 2024

​नेचुरल रोशनी

दिन के समय नेचुरल रोशनी का ही इस्तेमाल करें, बल्ब और अन्य लाइट बंद रखें।

Credit: iStock

कम बिजली खपत

अपने पंखे को कम बिजली खपत वाले फैन से बदलें। घर में कम बिजली खपत वाले उपकरण रखें।

Credit: iStock

​एसी का टेंपरेचर

अपने एसी का टेंपरेचर 24°C से 26°C के बीच सेट करें। एसी फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें।

Credit: iStock

ठंडे पानी में धोएं कपड़े

कपड़े ठंडे पानी में धोएं। कपड़े के ड्रायर में सुखाने की जगह धूप और हवा में सुखाएं।

Credit: iStock

रेफ्रिजरेटर

रेफ्रिजरेटर को बार-बार खोलने से बचें, क्योंकि ठंडी हवा बाहर निकल जाती है।

Credit: iStock

स्टैंडबाय मोड

स्टैंडबाय मोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बिजली की खपत करते हैं, इसे कम मत आंकिए।

Credit: iStock

​अनप्लग करें

उपयोग में न होने पर चार्जर, टीवी, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को अनप्लग करें।

Credit: iStock

​एलईडी का इस्तेमाल

बिजली की बचत के लिए बल्‍ब और ट्यूब लाइट की जगह एलईडी का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रेलवे में कई तरह की वेटिंग लिस्ट, जानें सबसे पहले कौन सा टिकट होता है कंफर्म

ऐसी और स्टोरीज देखें