Jan 15, 2023

BY: Medha Chawla

खाना बनाते समय ऐसे बचाएं गैस, बस फॉलो करें ये चीजें

गीले बर्तन का न करें इस्‍तेमाल

खाना बनाते सभी कभी भी गीले बर्तन का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। गैस पर चढ़ाने से पहले गीले बर्तन को किसी साफ कपड़े से पोछकर ही चढ़ाना चाहिए।

Credit: iStock

मध्यम आंच पर ही बनाएं खाना

गैस पर खाना बनाते समय कोशिश करें कि इसे हमेशा मध्यम आंच पर ही बनाएं। दरअसल बहुत तेज आंच पर खाना बनाने से खाना जल सकता है और बहुत कम आंच पर बनाने से गैस अधिक खर्च होती है।

Credit: iStock

हमेशा ढक्कर ही बनाएं खाना

खाना हमेशा ढक्‍कर ही पकाना चाहिए। दरअसल अगर आप खुला रखकर खाना पकाते हैं तो गैस की अधिक खपत होती है।

Credit: iStock

खाना बनाने से पहले सभी सामान रखें अपने पास

हमेशा खाना बनाने से पहले सभी सामान को अपने पास रख लें और इसके बाद ही गैस ऑन कर खाना पकाएं। ऐसा करने से गैस की बचत होगी।

Credit: iStock

जरूरत के मुताबिक ही पानी डालें

खाना बनाते समय इसमें जरूरत के मुताबिक ही पानी का इस्तेमाल करें। दरअसल ज्यादा पानी डालने से जहां खाना बनने में देर होगी, वहीं पानी के सूखने में भी गैस अधिक खर्च होती है।

Credit: iStock

जरूरत से ज्यादा देर तक न पकाएं खाना

अगर कोई चीज 10 मिनट में पक कर तैयार होती है और आप उसे 15 मिनट बेवजह पका रहे हैं तो ये गैस की बर्बादी है। कभी भी खाने को ज्यादा न पकाएं, इससे खाने के स्वाद के साथ ही गैस भी बेवजह खर्च होगी।

Credit: iStock

प्रेशर कुकर का ज्यादा करें इस्तेमाल

खाना पकाने में ज्यादातर प्रेशर कुकर का उपयोग करना चाहिए। दरअसल सामान्‍य बर्तन की तुलना में प्रेशर कुकर से खाने बनाने से रसोई गैस की बचत होती है।

Credit: iStock

दूध, सब्जियों को पकाने से 1-2 घंटे पहले फ्रिज से निकालें

फ्रोजन फूड, दूध, सब्जियों को पकाने से कम से कम 1-2 घंटे पहले फ्रिज से निकाल लें। दरअसल ऐसा करने से गैस की खपत कम होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Whatsapp पर किसी खास के लिए ऐसे सेट करें Ringtone, यहां देखें

ऐसी और स्टोरीज देखें