Oct 19, 2024
कपड़ों को सीधी धूप में रखें ताकि किसी भी बैक्टीरिया या फफूंदी खत्म हो सके। सूरज की धूप में सुखाने से कपड़ों से आ रही बदबू खत्म हो जाती है।
Credit: istock
बहुत दिन से रखे हुए कपड़ों को धोने के लिए पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका मिलाएं, इससे बदबू दूर होती है।
Credit: istock
कपड़ों पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इससे भी कपड़ों की बदबू खत्म हो जाती है।
Credit: istock
धोने के बाद फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें ताकि कपड़ों में ताजगी बनी रहे। इसके अलावा आप अलमारी में चारकोल बैग रखें, ये नमी और बदबू को अवशोषित करते हैं।
Credit: istock
ध्यान दें कि जब भी आप कपड़ों को बहुत दिनों के लिए रखते हैं तो कपड़ों को हवा आने वाली जगहों पर स्टोर करें, ताकि उनमें नमी न बने।
Credit: istock
कपड़ों के साथ अलमारी में लेवेंडर बैग या अन्य खुशबूदार पाउच रखें। इससे कपड़े कई दिनों तक रिफ्रेश रहते हैं। साथ ही कपड़ों को अच्छे से घड़ी करके रखना चाहिए।
Credit: istock
गीले या गंदे कपड़े स्टोर न करें, इससे फफूंदी और बदबू पैदा होती है। इससे अलावा साफ और गंदे कपड़े एक साथ नहीं रखना चाहिए।
Credit: istock
समय-समय पर अलमारी को साफ और ड्राई रखें ताकि कपड़ों में फफूंदी न लगे। यदि ऐसा हो रहा है तो कपड़ों को धूप जरूर दिखाएं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More