Apr 14, 2024

AC का बिल आएगा कम, जानें इसे चलाने का बेस्ट तरीका

Rohit Ojha

AC का इस्तेमाल

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और लोग इससे बचने के लिए घरों में AC चलाने लगे हैं।

Credit: iStock

बिजली की खपत

लेकिन AC आपके खर्च को बढ़ा देता है, क्योंकि बिजली बिल अधिक आने लगता है।

Credit: iStock

टेंपरेचर

घर में लगे AC को कभी भी सबसे कम और अधिक टेंपरेचर पर न चलाएं।

Credit: iStock

कम खपत

अगर आप 24 डिग्री पर AC चलाते हैं तो बिजली खपत में 6 फीसदी तक की कटौती कर सकते हैं।

Credit: iStock

दरवाजे बंद कर दें

जब भी AC चलाएं कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर दें। ऐसा करने से AC की कूलिंग बाहर नहीं जाएगी।

Credit: iStock

AC का कंप्रेसर​

इससे AC के कंप्रेसर पर कमरे को ठंडा रखने के लिए जोर नहीं लगेगा और बिजली की कम खपत होगी।

Credit: iStock

स्लीप मोड

सोते वक्त AC को स्लीप मोड पर डाल दें। ये मोड टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी को ऑटोमेटिक एडजेस्ट करता है।

Credit: iStock

​फैन भी चला दें

जब भी AC चलाएं तो स्लो स्पीड पर फैन भी चला दें। ऐसा करने से ऐसी का हवा पूरे कमरे में फैलता है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से भी ऑफ करें

AC का इस्तेमाल न होने पर उसे रिमोट से बंद करने के साथ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से भी ऑफ करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बनाएं अपना IRCTC अकाउंट, जानें क्या है प्रोसेस