Mar 4, 2024

​बिना चाकू के ही फटाफट कैसे छिलें आलू, जानें सबसे आसान तरीका

Rohit Ojha

आलू का इस्तेमाल

आलू एक ऐसी सब्जी जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है।

Credit: iStock

आलू छिलने में आलस

कई लोग आलू सिर्फ इसलिए नहीं बनाते, क्योंकि उन्हें छिलने में आलस आता है।

Credit: iStock

ट्रिक्स

हम 5 मिनट में बिना चाकू के आलू के छिलके उतारने के आसान ट्रिक्स आपको बता रहे हैं।

Credit: iStock

आलू को उबालें

आलू को उबालकर छिलके उतारना आसान हो जाता है। उबलने के बाद आलू को ठंडे पानी में धो लें।

Credit: iStock

​चम्मच की मदद

आलू के छिलके उतारने के लिए आप चम्मच की मदद ले सकते हैं। इससे आलू के छिलके बहुत जल्दी उतर जाएंगे।

Credit: iStock

सिरके का पानी

आप आलू को जल्दी छिलना चाहते हैं, तो सिरके वाला पानी आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

Credit: iStock

करें ये काम

एक बाउल में गर्म पानी डालें और लगभग 1 चम्मच सिरका डालकर आलू को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

Credit: iStock

स्क्रबर

आप बर्तन धोने वाले स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आलू को धोना है, फिर कुछ देर के लिए रख देना है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में पिटबुल पालने के भी हैं नियम, तोड़ने पर हो सकती है सजा