Mar 3, 2023
BY: Aditya Singhयदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो अब आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
Credit: istock
आप घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं।
Credit: istock
हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अटैच होना चाहिए।
Credit: istock
इसके लिए सबसे पहले Yono App डाउनलोड करें।
Credit: istock
अब Account Open सेक्शन में जाएं, यहां Digital Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Credit: istock
आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
Credit: istock
आधार नंबर दर्ज करते ही आपकी सारी डिटेल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
Credit: istock
इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
Credit: istock
आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आ जाएगा, ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स