घर को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ, नहीं आएगी दीवार और छत में सीलन

Rohit Ojha

Jul 4, 2024

पेंट और वॉल आर्ट

बारिश के मौसम में घर में सीलन वजह से पेंट और वॉल आर्ट खराब होने लगते हैं।

Credit: iStock

अपनाएं ये हैक्स

इस समस्या से निजात पाने के लिए आप चाहे तो कुछ आसान हैक्स को फॉलो कर सकते हैं।

Credit: iStock

वाटर प्रोटेक्शन केमिकल

घर को सीलन से बचाने के लिए आप वाटर प्रोटेक्शन केमिकल को सीमेंट में मिलाकर लगा सकते हैं।

Credit: iStock

कर सकते हैं पेंट

इसे आप सीलन वाली जगह पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद पेंट कर सकते हैं।

Credit: iStock

छत पर पानी

अगर आपके घर के छत पर भी पानी रुक जाती हैं तो आपको उसे हटाना होगा।

Credit: iStock

करवा लें मरम्मत

ऐसे में बारिश शुरू होने से पहले ही आपको मरम्मत करवा लेना चाहिए ताकि पानी जमा न हो।

Credit: iStock

वॉटरप्रूफिंग

अगर आप अपने घर को वॉटरप्रूफिंग करवाते हैं तो आपके घर में सीलन की दिक्कत नहीं होगी।

Credit: iStock

नहीं लगती सीलन

वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर प्लास्टर करने और दरारों को भरने से सीलन नहीं लगती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट का टिकट कैसे मिलेगा सस्ता, बुकिंग से पहले अपनाएं ये ट्रिक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें