Jun 7, 2024

भीषण गर्मी में AC को चलाने में कभी न करें ये गलतियां, इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

Rohit Ojha

वोल्टेज ओवरलोड

AC को 24x7 चलाने से वोल्टेज ओवरलोड हो सकता है। इसलिए इसे समय-समय पर बंद करें।

Credit: iStock

​सीलिंग फैन चालू कर दें

जब आपका कमरा पर्याप्त ठंडा हो जाए तो AC बंद कर दें और सीलिंग फैन चालू कर दें।

Credit: iStock

​फिल्टर की सफाई

हर 1-3 महीने में फिल्टर को साफ करें या बदलें। गंदगी से भरा फिल्टर एयर के फ्लो को कम करता है।

Credit: iStock

बैलेंस रखें टेंपरेचर

अपने घर के टेंपरेचर को अधिक ठंडा करने की कोशिश न करें। बाहर के तापमान से बैलेंस रखना चाहिए।

Credit: iStock

​नॉर्मल टेंपरेचर

एसी को नॉर्मल टेंपरेचर पर सेट करके रूम में सीलिंग फैन चला दें। इससे हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिक उपकरण बंद कर दें

कमरे में लाइट और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण को बंद कर दें। इससे कम हीट होगा और एसी कम टेंपरेचर पर कूलिंग करेंगा।

Credit: iStock

​समस्या के संकेत

AC यूनिट से आने वाली असामान्य आवाजें, जलने की गंध या रिसाव किसी समस्या के संकेत हो सकते हैं।

Credit: iStock

चेक कराएं

ऐसी स्थिति में AC को बंद कर दें और तुरंत टेक्नीशियन को बुलाकर चेक कराएं।

Credit: iStock

सूर्य की रोशनी से बचाएं

अगर संभव हो सके तो एसी की यूनिट के बाहरी हिस्से को सूर्य की रोशनी से बचाएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या खराब हो गई है बैग, पैंट या जैकेट की चेन, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक