Jan 12, 2025

भयंकर सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा छत की टंकी का पानी, अगर पता होगा यह तरीका

Vishal Mathel

​सर्दियों में छत पर रखी पानी की टंकी को गर्म रखना सबसे बड़ी समस्या होती है। ​

Credit: Canva

​लेकिन यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप टंकी का पानी ठंडा होने से बचा सकते हैं​

Credit: Canva

​टंकी को इन्सुलेशन से कवर करें​

टंकी को थर्मल इन्सुलेशन शीट या फोम शीट से कवर करें ताकि ठंडी हवा अंदर न जा सके।

Credit: Canva

​टंकी को पेंट करें​


टंकी के बाहरी हिस्से को काले रंग से पेंट करें, क्योंकि काला रंग गर्मी को ज्यादा अवशोषित करता है।

Credit: Canva

You may also like

ये है उबले अंडे छीलने की ‘स्मार्ट ट्रिक’...
घर बैठे खाना मंगवाने पर, कितना डिलीवरी च...

​टंकी को धूप वाली जगह पर रखें​

कोशिश करें कि टंकी ऐसी जगह हो जहां ज्यादा से ज्यादा धूप पड़े। रात के समय टंकी को प्लास्टिक शीट या गद्दे से कवर करें।

Credit: Canva

​हीटर का इस्तेमाल करें​

अगर संभव हो, तो टंकी के अंदर पानी के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए पानी हीटर इंस्टॉल करें।

Credit: Canva

​टंकी को बॉक्स में कवर करें​

एक लकड़ी या लोहे का बॉक्स बनवाकर टंकी को उसमें रखें। इससे ठंडी हवा से बचाव होगा।

Credit: Canva

​टंकी के लिए डबल लेयर इस्तेमाल करें​

मार्केट में डबल-लेयर वाली टंकी मिलती है, जो पानी को ठंडा होने से बचाती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है उबले अंडे छीलने की ‘स्मार्ट ट्रिक’, जानते ही बन जायेंगे मास्टरशेफ!

ऐसी और स्टोरीज देखें