Jan 28, 2025
अगर आपकी इस्त्री खराब हो गयी या घर में बिजली नहीं है तो टेंशन वाली बात नहीं। बिना इस्त्री के भी कपड़े प्रेस हो सकते हैं
Credit: iStock
हम यहां आपको टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप झटपट बिना इस्त्री के कपड़े प्रेस कर सकते हैं
Credit: iStock
एक स्प्रे बोतल को आधा विनेगर और आधा पानी से भरें। कपड़े हैंगर में खोलकर लटकाएं और उन्हें स्प्रे करें
Credit: iStock
कपड़े सूखने पर सारी सिवलट खत्म हो जाएंगी। दूसरे तरीके में कपड़े को टेबल पर फैलाकर रखें। फिर एक टॉवल को गीला कर निचोड़ लें
Credit: iStock
फिर जहां जहां सिलवट है वहां-वहां टॉवल से उसे दबाएं। कपड़े के सारे क्रीज को प्रेस करें। फिर सूखने के लिए हैंगर पर टांग दें। सिलवटें खत्म हो जाएंगी
Credit: iStock
गैस पर एक केतली रखें और इसमें पानी डालें। गर्म पानी वाली केतली को बिल्कुल इस्त्री की तरह कपड़ों पर प्रेस करें। ये ट्रिक सबसे बेस्ट है
Credit: iStock
एक तरीका है मैट्रेस वाला। कपड़े सुखाने के बाद उसे सावधानी से तह करें और मैट्रेस या भारी गद्दे के नीचे रख दें
Credit: iStock
1 से 2 घंटे के बाद कपड़े पूरी तरह प्रेस किए हुए दिखेंगे। उसकी सिलवटें लगभग खत्म हो जाएंगी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स