Apr 24, 2024

​कार का AC नहीं कर रहा कूलिंग, इस तरह करेंगे सफाई हो जाएगा नया

Pawan Mishra

कार का AC

क्या आपकी कार का AC सही से कूलिंग नहीं कर रहा है और आप इसकी क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं?

Credit: iStock

ये हो सकती है वजह

कभी-कभी कार के AC के पूरे सिस्टम में काफी धूल जमा हो जाती है, जिसकी वजह से उसकी परफॉरमेंस कम हो जाती है।

Credit: iStock

इंटीरियर से शुरुआत

कार के अंदर मौजूद AC वेंट से शुरुआत करें। अक्सर वेंट्स में धूल जमा होने की वजह से हवा कैबिन में सही से नहीं पहुंच पाती।

Credit: iStock

इस तरह करें साफ

लिक्विड क्लीनिंग सोल्यूशन को गर्म पानी में मिलाकर टूथब्रश से वेंट के बीच मौजूद गैप को अच्छे से साफ करें।

Credit: iStock

कैबिन फिल्टर

कार में मौजूद कैबिन फिल्टर को साफ कर लें। अगर फिल्टर काफी खराब हो गया हो तो इसे बदल लें।

Credit: iStock

बाहर वाले वेंट

कार का AC बाहर मौजूद वेंट से ही हवा कैबिन के अंदर पहुंचाता है। बाहर मौजूद इन वेंट्स को भी साफ कर लें।

Credit: iStock

कंडेंसर फैन

इसके बाद AC के कंडेंसर फैन को साफ कर लें। कार इंजन बंद करके, उसके ठंडा हो जाने के बाद ही इसे साफ करें।

Credit: iStock

कहां होता है यह फैन

कार का बोनट खोलने पर AC सिस्टम के पास आपको फैन मिल जाएगा। फैन के साथ ही कंडेंसर भी साफ कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट में कितने साल के बच्चे का नहीं लगता टिकट, क्या है नियम