Apr 24, 2024
क्या आपकी कार का AC सही से कूलिंग नहीं कर रहा है और आप इसकी क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं?
Credit: iStock
कभी-कभी कार के AC के पूरे सिस्टम में काफी धूल जमा हो जाती है, जिसकी वजह से उसकी परफॉरमेंस कम हो जाती है।
Credit: iStock
कार के अंदर मौजूद AC वेंट से शुरुआत करें। अक्सर वेंट्स में धूल जमा होने की वजह से हवा कैबिन में सही से नहीं पहुंच पाती।
Credit: iStock
लिक्विड क्लीनिंग सोल्यूशन को गर्म पानी में मिलाकर टूथब्रश से वेंट के बीच मौजूद गैप को अच्छे से साफ करें।
Credit: iStock
कार में मौजूद कैबिन फिल्टर को साफ कर लें। अगर फिल्टर काफी खराब हो गया हो तो इसे बदल लें।
Credit: iStock
कार का AC बाहर मौजूद वेंट से ही हवा कैबिन के अंदर पहुंचाता है। बाहर मौजूद इन वेंट्स को भी साफ कर लें।
Credit: iStock
इसके बाद AC के कंडेंसर फैन को साफ कर लें। कार इंजन बंद करके, उसके ठंडा हो जाने के बाद ही इसे साफ करें।
Credit: iStock
कार का बोनट खोलने पर AC सिस्टम के पास आपको फैन मिल जाएगा। फैन के साथ ही कंडेंसर भी साफ कर लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More