मार्केट में बिक रहे हैं नकली पनीर, जानें कैसे करें असली की पहचान

Rohit Ojha

Apr 28, 2024

​पनीर की डिश

कोई भी फेस्टिवल हो या पार्टी पनीर की कोई न कोई डिश तो बनती ही है।

Credit: iStock

असली-नकली

लेकिन जो पनीर हम खा रहे हैं क्या वो असली है या नकली, ये जानना जरूरी है।

Credit: iStock

खास ट्रिक्स

आपको सबसे पहले मार्केट से पनीर लाकर इस खास ट्रिक्स से पता करना है।

Credit: iStock

​हाथ से मसल कर देखें​

मार्केट से पनीर लेते वक्त हाथ से मसल कर देखें। मिलावट होगा तो वह सत्तू की तरह टूट जाएगा।

Credit: iStock

स्किम्ड पाउडर

आमतौर पर दूध के पाउडर और स्किम्ड पाउडर से पनीर बनाया जाता है, ये नुकसानदायक साबित होते हैं।

Credit: iStock

सोयाबीन का इस्तेमाल

पनीर की शुद्धता परखने के लिए सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी बर्तन में थोड़ा पानी गर्म करें।

Credit: iStock

सोयाबीन का पाउडर

पनीर के एक टुकड़े को इसमें डालकर उबालें। फिर ठंडा करके सोयाबीन का पाउडर इस पानी में मिक्स करें।

Credit: iStock

​पानी का रंग लाल

अगर पानी का रंग लाल हो जाए तो समझें पनीर नकली है और इसमें डिटर्जेंट या फिर यूरिया की मिलावट है।

Credit: iStock

नकली पनीर टाइट होता है

असली पनीर काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है वहीं नकली पनीर टाइट होता है। टाइट पनीर रबर की तरह खींच जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लगातार कितने घंटे नहीं चलाना चाहिए पंखा, ऑन करने से पहले जानें जरूरी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें