कहीं नकली बटर तो नहीं खा रहे हैं आप, जानिए कैसे करें असली की पहचान

Rohit Ojha

Aug 7, 2024

बटर

पराठों से लेकर ब्रेड तक स्वाद का जादू बिखरने वाला बटर सभी को पसंद होता है।

Credit: iStock

​मिलावट

लेकिन बटर में भी मिलावट होने लगी है। इसलिए जरूरी है कि आप चेक करके ही खरीदें।

Credit: iStock

क्या मिलाया जाता है

FSSAI के अनुसार, बटर में मिलावट के लिए स्टार्च मिलाया जा सकता है।

Credit: iStock

कर सकते हैं चेक

इसे पकड़ पाना आसान नहीं होता है। लेकिन आप इसे घर पर इस ट्रिक से चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

करें ये काम

इसके लिए एक कांच की कटोरी में पानी भर दें। अब इसमें आधा चम्मच मक्खन डाल दें।

Credit: iStock

आयोडीन का घोल

बटर के ऊपर आयोडीन के घोल की 2-3 बूंदे डाल दें। अगर मक्खन का रंग बैंगनी हो जाता है, तो उसमें मिलावट है।

Credit: iStock

गर्म करें

घर में यदि आप बटर के नकली और असली होने की पहचान करना चाहते हैं, तो गर्म करके देखें।

Credit: iStock

बदल जाएगा रंग

असली मक्खन गर्म करने पर तुरंत पिघलकर हल्का भूरा हो जाता है। जबकि नकली पीला नजर आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टोल पर नहीं देना पड़ेगा पैसा, अगर आपके साथ होता है ऐसा

ऐसी और स्टोरीज देखें