Feb 08, 2025
मार्केट में लगभग हर चीज का नकली वर्जन मिलता है। क्या तेल और क्या शहद अब तो पनीर भी सेफ नहीं
Credit: iStock/Instagram
अकसर खबर आती है सरकारी अधिकारियों के नकली पनीर बनाने वालों को पकड़ने की
Credit: iStock/Instagram
पर आप जो पनीर खाते हैं क्या वो असली है या नकली? यहां हम आपको बताएंगे चेक करने का तरीका
Credit: iStock/Instagram
हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला। उसने एक ब्रेड पकौड़ा खरीदा और उसमें मौजूद पनीर की टेस्टिंग की
Credit: iStock/Instagram
उस शख्स ने पनीर के टुकड़े पर थोड़ा सा आयोडीन टिंक्चर डाला, जिससे पनीर फौरन काला पड़ गया
Credit: iStock/Instagram
यानी ये पनीर नकली है। वहीं उसने अपने पास मौजूद असली पनीर पर आयोडीन टिंक्चर डाला
Credit: iStock/Instagram
इस बार पनीर का रंग नहीं बदलता। यानी उस शख्स के पास मौजूद पनीर असली था
Credit: iStock/Instagram
जहां तक बात Iodine Tincture की कीमत की है तो अपोलो फार्मेसी के अनुसार इसकी 15 ML की बोतल मात्र 18 रु में मिलती है
Credit: iStock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स