सोना खरीदने में कभी नहीं खाएंगे धोखा, अगर सीख लिया ये काम

Rohit Ojha

Oct 4, 2023

​त्योहारी सीजन की शुरुआत

अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है, इस दौरान लोग खूब गोल्ड खरीदते हैं।

Credit: iStock

गोल्ड की क्वालिटी

अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं, तो गोल्ड की क्वालिटी जरूर चेक करें।

Credit: iStock

हॉलमार्किंग​

जब भी आप सोना खरीदें तो उसकी हॉलमार्किंग जरूर चेक करनी चाहिए।

Credit: iStock

क्वालिटी सर्टिफिकेट

यह असली सोने की पहचान के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का क्वालिटी सर्टिफिकेट है।

Credit: iStock

शुद्धता की गारंटी

यह सर्टिफिकेट आपको इस बात की गारंटी देता है कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है।

Credit: iStock

​गोल्ड पर BIS के निशान

गोल्ड पर BIS एक त्रिकोण की तरह दर्शाया जाता है। इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

हॉलमार्किंग की कॉस्ट

बिल पर हॉलमार्किंग की कॉस्ट को चेक करने के लिए बिल ब्रेकअप के लिए रिक्वेस्ट करें।

Credit: iStock

शुद्धता का पैमान

अगर सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है।

Credit: iStock

कितनी फीसदी प्योरिटी?

750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी शुद्ध होता है और 916 हॉलमार्क पर 91.6% शुद्ध होने की गारंटी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उड़ते समय से फुल पावर पर नहीं चलता प्लेन, पायलट को मिलती है खास ट्रेंनिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें