​चांदी असली है या नकली, खरीदने से पहले इस ट्रिक से करें असलियत की पहचान

Rohit Ojha

Dec 25, 2023

चांदी की ज्वैलरी

आप चांदी के सिक्के या फिर चांदी की ज्वैलरी समेत दूसरे आइटम खरीदने की सोच रहे हैं।

Credit: iStock

​असली और नकली

आप थोड़ी-सी जानकारी से आप असली-नकली चांदी की पहचान आसानी से कर सकेंगे।

Credit: iStock

​दूसरे मेटल

चांदी ही एक ऐसी धातु है, जिसमें आसानी से दूसरे मेटल मिलाए जा सकते हैं।

Credit: iStock

शुद्धता की जानकारी

इसलिए शुद्धता की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। क्योंकि मिलावट वाली चांदी से आपको नुकसान होगा।

Credit: iStock

​शुद्ध चांदी

आपको जानकारी होनी चाहिए कि शुद्ध चांदी काफी नरम होती है, जिसे फाइन सिल्वर कहा जाता है।

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग

सोने की तरह चांदी की भी हॉलमार्किंग होती है। चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है।

Credit: iStock

​सिक्के की खनक​

सबसे आसान तरीका यह है कि असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से हो जाती है।

Credit: iStock

​आवाज

अगर इसके गिरने से घंटी के बजने जैसी आवाज आए, तो ये असली है। नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है।

Credit: iStock

​चुंबक

नकली सिल्वर मैग्नेट (चुंबक) की ओर अट्रैक्ट होगा, जबकि असली सिल्वर मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट नहीं होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीवी का रंग काला ही क्यों होता है, लाल-नीला या फिर पीला क्यों नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें