मार्केट में बिक रहे नकली अंडे, जानें असली की कैसे करें पहचान

Rohit Ojha

Oct 15, 2023

​नकली अंडे

आजकल मार्केट में नकली अंडे भी मिलने लगा है, जो हानीकारक हो सकता है।

Credit: iStock

असली और नकली अंडे की पहचान

अगर आप चाहें तो कुछ टिप्स की मदद से असली और नकली अंडे की पहचान कर सकते हैं।

Credit: iStock

फोड़कर करें चेक

नकली अंडे को पहचानने के लिए आप इसे फोड़ कर देख सकते हैं.

Credit: iStock

सफेद और पीला भाग

असली अंडे का सफेद और पीला भाग अलग होता है और नकली अंडे में सफेद और पीला भाग मिला रहता है।

Credit: iStock

अंडे को दबाकर चेक करें

अंडे को दबाकर भी आप असली और नकली अंडे का पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

सॉफ्ट होता है असली अंडा

असली अंडा सॉफ्ट होता है, जो कि दबाने पर फूट जाता है, नकली अंडे का ऊपरी भाग टाइट होता है, जो आसानी से नहीं टूटता।

Credit: iStock

फायर टेस्ट

असली और नकली अंडे में फर्क समझने के लिए फायर टेस्ट भी ट्राई कर सकते हैं।

Credit: iStock

​नकली अंडा जलने लगेगा

इसके लिए अंडे को गैस पर रख दें, ऐसे आग के नजदीक आते ही नकली अंडा जलना शुरू हो जाएगा।

Credit: iStock

प्लास्टिक की स्मैल

आग लगने पर अंडे से प्लास्टिक की स्मैल भी आने लगती है, जिससे आप आसानी से नकली अंडे को पहचान सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में ये गलती करते पकड़े गए 3092 लोग, रेलवे ने दिया न भूलने वाला सबक

ऐसी और स्टोरीज देखें