Dec 5, 2022
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक अहम जानकारी शेयर की है। संस्था ने बताया कि आधार कार्ड की केयर न करना आपको भारी पड़ सकता है।
Credit: istock
UIDAI ने एक ट्वीट कर बताया कि आधार कार्ड के इस्तेमाल करने के लिए उसकी सत्यता और प्रमाणिकता की जांच करना बेहद जरूरी है।
Credit: istock
आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के लिए उसमें छपे QR कोड को स्कैन करना होता है।
Credit: istock
आपका आधार कार्ड यदि फट गया या फिर QR कोड से छेड़छाड़ की गई तो इसकी प्रमाणिकता की जांच नहीं हो पाएगी।
Credit: istock
आपको बता दें कि अभी तक केवल आधार कार्ड के 12 नंबर से ही काम चल जाता था। हालांकि, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।
Credit: istock
आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आप इसे लाइमिनेट कर सकते हैं।
Credit: istock
आधार कार्ड को इधर-उधर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। हो सके तो अपने पर्स के अंदर सुरक्षित रखें, लेकिन कागज वाला आधार कार्ड न रखें।
Credit: istock
आधार कार्ड को बच्चों की पहुंच से भी दूर रहे। बच्चों के पास रहने से कटने और फटने का डर रहता है।
Credit: istock
आधार कार्ड यदि खराब हो गया तो आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो जाएंगे।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More