Dec 5, 2022

आधार कार्ड के साथ भूलकर भी न​ करें ये काम, उठाना पड़ सकता है नुकसान​

Medha Chawla

शेयर की है अहम जानकारी

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक अहम जानकारी शेयर की है। संस्था ने बताया कि आधार कार्ड की केयर न करना आपको भारी पड़ सकता है।

Credit: istock

प्रमाणिकता की जांच जरूरी

UIDAI ने एक ट्वीट कर बताया कि आधार कार्ड के इस्तेमाल करने के लिए उसकी सत्यता और प्रमाणिकता की जांच करना बेहद जरूरी है।

Credit: istock

स्कैन करें QR कोड

आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के लिए उसमें छपे QR कोड को स्कैन करना होता है।

Credit: istock

नहीं पो पाएगी प्रमाणिकता की जांच

आपका आधार कार्ड यदि फट गया या फिर QR कोड से छेड़छाड़ की गई तो इसकी प्रमाणिकता की जांच नहीं हो पाएगी।

Credit: istock

12 डिजिट से चल जाता था काम

आपको बता दें कि अभी तक केवल आधार कार्ड के 12 नंबर से ही काम चल जाता था। हालांकि, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।

Credit: istock

कर सकते हैं लाइमिनेट

आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आप इसे लाइमिनेट कर सकते हैं।

Credit: istock

पर्स के अंदर रखते हैं आधार कार्ड

आधार कार्ड को इधर-उधर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। हो सके तो अपने पर्स के अंदर सुरक्षित रखें, लेकिन कागज वाला आधार कार्ड न रखें।

Credit: istock

बच्चों की पहुंच से दूर रखें

आधार कार्ड को बच्चों की पहुंच से भी दूर रहे। बच्चों के पास रहने से कटने और फटने का डर रहता है।

Credit: istock

नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

आधार कार्ड यदि खराब हो गया तो आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो जाएंगे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Chat GPT देगा आपके हर सवाल का जवाब, जानिए कैसे करेगा काम