Jan 25, 2023
BY: Aditya Singhअब स्टेट बैंक के क्रडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मात्र 5 से 7 मिनट में अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट या इसमें बदलाव कर सकते हैं।
Credit: istock
बीते कुछ दिन पहले एसबीआई ने अपने खाता धारकों को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
Credit: istock
हालांकि पिन अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले sbicard.com पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना चाहिए। बिना मोबाइल नंबर पंजीकरण के आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।
Credit: istock
पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले sbicard.com पर जाएं।
Credit: istock
होमपेज पर जाकर दाईं ओर मौजूद My Account टैब पर क्लिक करें। Manage Pin पर जाएं और कार्ड के प्रकार का चयन करें।
Credit: istock
यहां Generate Pin/Change Pin पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही 5 से 7 अंकों ओटीपी आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
Credit: istock
ओटीपी दर्ज करने के बाद, न्यू पिन दर्ज करें। इसके बाद दोबारा पिन दर्ज कर इसकी पुष्टि करें।
Credit: istock
इसके अलावा आप एसबीआई योनो या फिर खाते को लॉगिन कर भी पिन जनरेट या चेंज कर सकते हैं।
Credit: istock
ध्यान रहे किसी दूसरी वेबसाइट के झांसे में ना आएं। एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एसबीआई योनो से ही अपना पिन जनरेट करें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स