​अगर फ्लश टैंक से लीक हो रहा पानी, तो करें ये काम तुरंत हो जाएगा ठीक

Rohit Ojha

Feb 15, 2024

फ्लश टैंक का खराब होना

फ्लश टैंक का खराब होना आम बात है। सभी के घरों में ये समस्या देखने को मिलती है।

Credit: iStock

पानी लीक

सबसे पहले आपको अपने फ्लश टैंक में पता लगाना है कि पानी कहां से लीक हो रहा है।

Credit: iStock

​च्विंगम

जब आप इसका पता चला लें, तो आप च्विंगम का यूज कर सकते हैं।

Credit: iStock

च्विंगम चिपका दें

च्विंगम चबाने के बाद जब चिपचिपा हो जाए तो इसे जहां से पानी लीक हो रहा है वहां चिपका दें।

Credit: iStock

पंप में गंदगी

फ्लश टैंक के लीक होने की एक समस्या पंप में गंदगी का फंसा होना भी हो सकता है।

Credit: iStock

सफाई जरूरी

अगर फ्लश टैंक के पाइप से पानी लीक हो रहा है, तो उसकी सफाई जरूरी है।

Credit: iStock

क्यों होती है लीकेज

अगर पाइप में पानी ज्यादा देर तक रुकता है, तो लीक की समस्या होती है।

Credit: iStock

पाइप की सफाई

इस समस्या को ठीक करने के लिए आप पाइप को निकालकर अच्छे से साफ कर लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन के इस कोच में यात्रा करने पर हो जाएगी जेल, जान लीजिए डिब्बे का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें