Feb 15, 2024
फ्लश टैंक का खराब होना आम बात है। सभी के घरों में ये समस्या देखने को मिलती है।
Credit: iStock
सबसे पहले आपको अपने फ्लश टैंक में पता लगाना है कि पानी कहां से लीक हो रहा है।
Credit: iStock
जब आप इसका पता चला लें, तो आप च्विंगम का यूज कर सकते हैं।
Credit: iStock
च्विंगम चबाने के बाद जब चिपचिपा हो जाए तो इसे जहां से पानी लीक हो रहा है वहां चिपका दें।
Credit: iStock
फ्लश टैंक के लीक होने की एक समस्या पंप में गंदगी का फंसा होना भी हो सकता है।
Credit: iStock
अगर फ्लश टैंक के पाइप से पानी लीक हो रहा है, तो उसकी सफाई जरूरी है।
Credit: iStock
अगर पाइप में पानी ज्यादा देर तक रुकता है, तो लीक की समस्या होती है।
Credit: iStock
इस समस्या को ठीक करने के लिए आप पाइप को निकालकर अच्छे से साफ कर लें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स