खराब हो गया है गैस का लाइटर, तो आजमाएं ये तरीका तुरंत हो जाएगा ठीक

Rohit Ojha

Jan 15, 2024

जरूरी है लाइटर

गैस स्टोव को जलाने के लिए सबसे जरूरी है लाइटर और यह घर पर यह मौजूद होता है।

Credit: iStock

खराब हो जाता है लाइटर

आमतौर पर लाइटर जल्दी खराब नहीं होता, पर कई बार बीच-बीच में रुकने लग जाता है।

Credit: iStock

फेंक देते हैं लाइटर

ऐसा होने पर लोगों को लगता है कि लाइटर खराब हो गया है और वो फेंक देते हैं।

Credit: iStock

आसानी से कर सकते हैं ठीक

लेकिन कुछ ट्रिक्स फॉलो करके घर पर ही ऐसे लाइटर को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

Credit: iStock

लाइटर में पानी

रसोई में इस्तेमाल होने वाला पानी और तेल कई बार लाइटर में चला जाता है।

Credit: iStock

​धूप में रख दें

ऐसे में आपको बस लाइटर को धूप में रख देना है। इस ट्रिक से कई बार लाइटर ठीक हो जाता है और बिना रुकावट चलता है।

Credit: iStock

फंस जाती है गंदगी

बहुत बार लाइटर के अंदर गंदगी फंस जाती है, जिसे आप चाहकर भी साफ नहीं कर पाते हैं।

Credit: iStock

ईयरबड्स से साफ करें

ऐसा होने पर आपको टेंशन लेने की बजाए लाइटर को ईयरबड्स से साफ कर लीजिए।

Credit: iStock

कर सकते हैं एक्सचेंज

अगर आप अच्छा लाइटर खरीद रहे हैं, तो खराब होने के बाद उसे एक्सचेंज भी करवा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम, बॉटल पर जड़े गए हैं हीरे और इतनी है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें