Jan 15, 2024
गैस स्टोव को जलाने के लिए सबसे जरूरी है लाइटर और यह घर पर यह मौजूद होता है।
Credit: iStock
आमतौर पर लाइटर जल्दी खराब नहीं होता, पर कई बार बीच-बीच में रुकने लग जाता है।
Credit: iStock
ऐसा होने पर लोगों को लगता है कि लाइटर खराब हो गया है और वो फेंक देते हैं।
Credit: iStock
लेकिन कुछ ट्रिक्स फॉलो करके घर पर ही ऐसे लाइटर को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
Credit: iStock
रसोई में इस्तेमाल होने वाला पानी और तेल कई बार लाइटर में चला जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में आपको बस लाइटर को धूप में रख देना है। इस ट्रिक से कई बार लाइटर ठीक हो जाता है और बिना रुकावट चलता है।
Credit: iStock
बहुत बार लाइटर के अंदर गंदगी फंस जाती है, जिसे आप चाहकर भी साफ नहीं कर पाते हैं।
Credit: iStock
ऐसा होने पर आपको टेंशन लेने की बजाए लाइटर को ईयरबड्स से साफ कर लीजिए।
Credit: iStock
अगर आप अच्छा लाइटर खरीद रहे हैं, तो खराब होने के बाद उसे एक्सचेंज भी करवा सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स